[ad_1]
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पिस्टल के साथ पकड़ा युवक
– फोटो : पुलिस
विस्तार
एएमयू का एक छात्र पिस्टल सप्लाई के आरोप में बिना नंबर प्लेट की थार सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसने बरामद पिस्टल जीवनगढ़ के युवक से खरीदी थी। उसे बेचने के इरादे से घूम रहा था। पुलिस अब उसके मूल सप्लायर व आगे वाले खरीदार तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। इधर, उसके छात्र होने को लेकर 2 मई देर रात तक एएमयू स्तर से जांच की जा रही थी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राजीव कुमार की अगुवाई वाली टीम 1 मई रात वीएम हॉल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वीएम हॉल के पास थार गाड़ी को चेकिंग के दौरान रोका गया। बिना नंबर की गाड़ी में जमालपुर नवी नगर का कासिम मलिक सवार था। उसके पास से एक .32 बोर पिस्टल मय कारतूस बरामद हुई। गाड़ी व पिस्टल सहित कासिम को थाने लाया गया।
पूछताछ में उसने स्वीकारा कि यह पिस्टल उसने जीवनगढ़ के आसिफ नाम के युवक से खरीदी है। इंस्पेक्टर के अनुसार वह उसे बेचने के इरादे से घूम रहा था। बरामद गाड़ी को लेकर जांच में उजागर हुआ कि गाड़ी कई बार बिकी है और इस युवक ने खरीदी है। सिर्फ पुलिस को धोखा देने के इरादे से उसने नंबर प्लेट हटा रखी थी।
[ad_2]
Source link