[ad_1]
भास्कर न्यूज | जींद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर सोनीपत संसदीय क्षेत्र के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अविजित रक्षित को चुनाव खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव खर्च प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा द्वारा गठित की गई सभी टीमों के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बैठक के दौरान चुनाव खर्च पर्यवेक्षक को बताया कि सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत जींद जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र जींद, सफीदों तथा जुलाना विधानसभा क्षेत्र आते हैं। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव खर्च व निगरानी को लेकर जिला व विधानसभा स्तर पर कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर खर्च निगरानी सेल बनाया गया है जो चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च की निरंतर निगरानी रखेगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्रवार अकाउंटिंग, वीडियो व्यूविंग, वीडियो सर्विलांस व स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी गठित की गई हैं। पर्यवेक्षक ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे चुनाव खर्च के संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए सुबह 9 से सायं 5 बजे तक फोन नंबर 8307484294 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमिता कुमारी, चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा, एमसीएमसी सदस्य सचिव अमित पंवार व चुनाव पर निगरानी के लिए बनाई गई सभी कमेटियों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link