[ad_1]
गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ व अन्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में गृहमंत्री ने बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों को मतदान बढ़ाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले सभी बूथ अध्यक्ष समेत उनके कमेटी के सभी सदस्य और पन्ना प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों में कम से कम दो-तीन बार संपर्क जरूर करें। साथ ही अपने साथ घर के हर सदस्य को मोदी की गारंटी पत्र देकर उसके बारे समझाएं भी।
राजधानी के एक होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित संगठनात्मक बैठक में शाह ने बूथ संगठनों और पन्ना प्रमुखों के साथ ही मतदान प्रबंधन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को हर बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का टास्क दिया। शाह ने कहा कि इसके पहले सभी पदाधिकारी सुबह 7 बजे ही अपने परिवार के साथ मतदान करें। इसके बाद अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों के मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने में जुट जाएं। यह काम मतदान खत्म होने तक करें।
गृहमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि घर-घर संपर्क के दौरान सभी मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्रों में लिखे मोदी की गारंटी के बारे में समझाएं और उनसे फीडबैक भी लें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सभी घरों के दरवाजों पर भाजपा का स्टीकर लगाएं और मतदान का मार्जिन बढ़ाने पर भी फोकस करें। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, प्रदेश के सह प्रभारी संजय चौरसिया, अवध और कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्षों के अलावा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, संयोजक, कलस्टर प्रमुख समेत 150 से अधिक लोग मौजूद रहे।
नए व लाभार्थी वर्ग के मतदाताओं पर करें खास फोकस
मतदान कराने के कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों से गृहमंत्री ने कहा कि घर-घर संपर्क के दौरान नए मतदाताओं के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी वर्ग से संपर्क करने पर विशेष फोकस करें।
श्रेणीवार बूथों को बांट कर कराएं मतदान
गृहमंत्री ने बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुखों को खास तौर पर समझाते हुए कहा कि ”ए”,”बी”, ”सी” और ”डी” श्रेणी में चिह्नित बूथों के आधार मतदान कराने की रणनीति पर काम करें। भाजपा ने उन बूथों को ”ए” और ”बी” श्रेणी में रखा है, जिन पर भाजपा हमेशा जीत दर्ज करती है। जबकि कभी हार व कभी जीत वाले बूथ को ”सी” और कमजोर बूथ को ”डी” श्रेणी में रखा है। गृहमंत्री ने कहा कि सुबह सबसे पहले ”ए” और ”बी” श्रेणी के बूथों पर मतदान कराएं। इसके बाद ”सी” और ”डी” श्रेणी के बूथों के मतदाताओं से संपर्क करके उनको बूथ तक पहुंचाएं।
[ad_2]
Source link