[ad_1]
चौपारण3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्राउन सुगर व हेरोइन का सप्लायर धराया
चौपारण के बेला चौक से ब्राउन सुगर व हेरोइन का सप्लायर रंगे हाथ धराया। सप्लायर का नाम मुकेश कुमार दांगी है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली जिसकी तलाशी के क्रम में पैंट की बाईं पॉकेट से 02 पीला रंग का छोटा-छोटा लास्टिक में रखा कुल 08 कागज का पुड़िया बरामद हुआ। जिसमें से 04 कागज के पुड़िया में 4.5 ग्राम ब्राउन सुगर एवं 06 कागज के पुड़िया में 6 ग्राम हेरोइन बनामद हुई। इसके अतिरिक्त 22 सौ रुपए नकद और एक ओप्पो का मोबाईल बरामद हुआ।
चौक में ग्राहक से डील की थी सूचना
गिरफ्तारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसपी से मिले निर्देश के बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने जांच में पाया कि मुकेश कुमार दांगी पिछले कुछ वर्षों से बेला चौक के पास आधा दर्जन नवयुवकों को ब्राउन सुगर एवं हेरोईन की सप्लाई करता रहा है। कुछ घंटे पहले भी कुछ युवक उससे खरीदने पहुंचे थे।
बेला चौक से हुई गिरफ्तारी
इसके बाद पुलिस ने चौक से मुकेश को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो वह और उसके पास खड़े युवक वहां से इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम मुकेश कुमार दांगी पिता सेवा महतो ग्राम बेला थाना चौपारण जिला हजारीबाग बताया। गिरफ्तारी के बाद चौपारण थाना काण्ड संख्या 140/ 24 धारा 414 भादवि, 21(c) 22(c) 29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
चौक-चौराहे बने नशीला पदार्थ का बाजार
सूत्रों का माने तो चौपारण क्षेत्र के दर्जनों चौक चौराहों पर युवा चरस, ब्राउन सुगर एवं हीरोइन की लत में हैं। जिसका मुख्य सप्लायर मुकेश ही था जो चतरा जिला से खरीद कर लाता था और उचे दाम 2200-2300 रुपये प्रति ग्राम बेचता था। जानकारों के अनुसार ब्राउन सुगर और हीरोइन देश ही नही विश्व का सबसे घातक व महंगा मादक पदार्थ है और जिसके पास 10 ग्राम से अधिक मात्रा में नशा की खुराक पकड़ा जाता है तो उस व्यक्ति को 8 से 10 वर्षों तक जेल के सलाखों के अंदर रहना पड़ता है।
[ad_2]
Source link