[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
देशभर में लोकसभा चुनावों का दौर जारी है। दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे चरण का भी प्रचार चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है। वजह है कार्ड पर छपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो। कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो ही नहीं छपी है बल्कि, 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सबसे ज्यादा बोला जाने वाला नारा भी लिखा है। इसके साथ ही पीएम मोदी को चुनाव जिताने की भी कामना की गई है। आइये जानते हैं कार्ड में और क्या-क्या लिखा है, जिसकी वजह से यह वायरल हो रहा है।
‘अबकी बार, चार सौ पार’
मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले का है। यहां बीती 26 अप्रैल को एक शादी थी। शादी का कार्ड छपवाया गया तो उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवा दी गई। इस फोटो के साथ ही भाजपा द्वारा इन लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला नारा ‘अबकी बार, चार सौ पार’ भी लिखा हुआ है। इसके साथ ही इस कार्ड पर पीएम मोदी को चुनाव जिताने की कामना भी गई है। हालांकि, यह शादी 26 अप्रैल को ही बीत चुकी है लेकिन जब कार्ड सोशल मीडिया पर आया तो वायरल हो गया है।
कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो और भाजपा का नारा छपवाने वाला कोई और नहीं बल्कि भाजपा पार्षद हैं। देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के भौरासा नगर के वार्ड-नंबर 01 की भाजपा पार्षद सीमा दीपक जायसवाल के बेटे रोहित जायसवाल के बेटे की शादी थी। शादी के लिए कार्ड छपवाया गया तो उसमें भाजपा का नारा ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘भारत मां को परम वैभव पर पहुंचाना है और 2024 में हमे पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है’ लिखा हुआ है।’ कार्ड में भाजपा का नारा और पीएम मोदी की फोटो होने की वजह से यह क्षेत्र के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
(रिपोर्ट: विजेन्द्र यादव)
[ad_2]
Source link