[ad_1]
दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं घटित होती हैं, जिन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया है. दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला को लगातार पीरियड्स आ रहे थे. 6 महीने का एक बच्चा भी हुआ था. लेकिन लगभग 2 महीने से उसके पीरियड्स बंद हो गए. उसे लगा कि वो फिर से गर्भवती हो गई. ऐसे में हॉस्पिटल जाकर उसने गर्भ निरोधक दवा लेने की सोची. जब वो अस्पताल पहुंची तो वहां पर उसने बताया कि उसके पेट में 7 सप्ताह का गर्भ है. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद अल्ट्रासाउंड कराने का फैसला किया. इसके बाद जो राज खुला वो चौंकाने वाला था. इसके बारे में जानकर महिला के भी होश उड़ गए.
दरअसल, महिला को लगता था कि वो 7 सप्ताह की गर्भवती है, लेकिन जब आल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला कि महिला के पेट में लगभग 6 महीने का शिशु पल रहा है. महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर अपनी कहानी सुनाई. उसने बताया कि मैं भले ही 6 महीने की गर्भवती हूं, लेकिन 2 महीने पहले तक मुझे पीरियड्स आ रहे थे. ऐसे में 3 बच्चों की मां को अब यह समझ नहीं आ रहा है कि लगातार समय पर पीरियड्स आने के बावजूद वो कैसे 6 माह की प्रेग्नेंट हो गई. महिला का नाम मलांड्रा है, जो टिकटॉक पर @agv.xx6 नाम से मौजूद है. महिला का सबसे छोटा बच्चा भी 6 महीने का ही है.
न्यूजवीक के रिपोर्ट के मुताबिक, मलांड्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकती हूं. मुझे तो 2 दिन बाद ही यह भी पता चल गया कि मेरा होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की. मैं ऐसा उम्मीद नहीं कर रही थी. टिकटॉक पर कमेंट सेक्शन में भी महिला ने अपनी बात को विस्तार से समझाया. उसने कहा कि पीरियड्स नहीं आ रहे थे, तो मुझे लगा कि हॉस्पिटल में एक बार दिखलाना चाहिए. आल्ट्रासाउंड में जब बतलाया गया कि मैं प्रेग्नेंट हूं, तो मुझे लगा कि शायद हाल ही में मैं गर्भवती हुई होउंगी. लेकिन पता चला कि मैं अपनी गर्भावस्था के छठे महीने में थी. क्या ये संभव है कि कोई महिला प्रेग्नेंट हो और उसे पीरियड्स जैसे लक्षण दिखलाई दें?
लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन के अनुसार, गर्भावस्था के पहले तिमाही के दौरान रक्तस्राव या दर्द आम है और इसका मतलब यह नहीं है कि कोई समस्या है. हालांकि, ऐसे लक्षण कभी-कभी गर्भपात की चेतावनी भी देते हैं, जिसका मतलब है कि भ्रूण में कोई समस्या है. ऐसे में डॉक्टर को दिखलाना बेहतर विकल्प है. लोगों ने मलांड्रा के इस वीडियो पर खूब कमेंट किए. कुछ ऐसे लोग भी आए, जिन्होंने मलांड्रा जैसी समस्या का सामना किया. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा कि मैं 4 महीने की गर्भवती हूं, लेकिन डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि मेरे अंदर 8 महीने का शिशु पल रहा था.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 16:04 IST
[ad_2]
Source link