[ad_1]
जयपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीबीआई आज सुबह से ऐप के माध्यम से निवेश की योजना बताकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ देश भर में छापेमारी कर रही हैं। इस छापेमारी में सीबीआई देश के 10 राज्यों 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस छापेमारी में सीबीआई ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, ईमेल खाते एवं विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। सीबीआई ने आज दो निजी कंपनियों एवं उनके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 डी के तहत एफआईआर दर्ज की हैं। जिस में आरोप है कि एचपीज़ेड टोकन ऐप (HPZ Token App) से संबन्धित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना में आरोपी संलिप्त थे। इस योजना में ये लोग आम लोगों को क्रिप्टो-मुद्रा, खनन मशीन में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।एचपीजेड एक ऐप-आधारित टोकन है जो यूज करने वालों को बिटकॉइन एवं अन्य क्रिप्टो करेंस के लिए खनन मशीनों में निवेश करके बड़े फायदे का सपना दिखा कर धोखाधड़ी करते हैं।
अब तक की जांच से पता चला है कि इन आरोपियों ने इस धोखाधड़ी
[ad_2]
Source link