उपेन्द्र तिवारी
डाल्टेनगंज से लखनऊ के लिये जय श्री राम बस सर्विस यात्रियों के लिये वरदान
जय श्री राम बस सर्विस में किराया कम और सुविधाओं की भरमार
विंढमगंज/सोनभद्र। डाल्टेनगंज झारखंड से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिये जय श्री राम बस सर्विस सेवा प्रतिदिन खुलने से यात्रियों में खुशी की माहौल देखने को मिल रहा हैं। उक्त बस को सुबिधाओं से लैस किया गया हैं जिससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में किसी प्रकार का समस्याओं का सामना न करना पड़े। यात्री रामलखन संजय वीरबल अनूप मुलायम विशाल वीरेन्द्र आनंद सहित दर्जनों लोगों ने जय श्री राम बस सेवा सर्विस का सराहना करते हुए बताया कि यह बस हम गरीब यात्रियों के लिये किसी बरदान से कम नही हैं हम लोग लखनऊ जाने के लिये दर दर भटकते हुए दर्जनों वाहन को बदलने के बाद लखनऊ पहुचते थे। और जिस काम के लिये लख़नऊ जाना होता था वह काम भी समय पर नही हो पाता था क्योंकि हम समय से लखनऊ पहुच ही नही पाते थे और आज जय श्री राम बस को खुलने से हम सभी यात्री समय से लखनऊ पहुच जाते है और अपना काम करने के बाद पुनः समय पर अपने घर को भी वापस आ जाते हैं। गरीबो के हित के लिये ऐसे सोच रखने वाले लोगो को कोटि कोटि धन्यवाद।
आपको बताते चले कि यूपी की राजधनी लख़नऊ जाने के लिये कोई डायरेक्ट सुविधा नही था रेलवे सुविधा यात्रियों के लिये एक सहारा भी था वह भी कोरोना काल से ही प्रभावित हो गया। जिससे झारखंड व यूपी के यात्रियों को लखनऊ जाने के लिये काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता था लेकिन अब श्री राम बस सर्विस प्रतिदिन खुल जाने पर यात्रियों ने राहत के सांस लिया और खुशी का इजहार किया।
जय श्री राम बस सेवा सर्विस के संचालक ने बताया कि डाल्टेनगंज से लख़नऊ व लख़नऊ से डाल्टेनगंज पहुचने का समय सारणी इस प्रकार हैं।