[ad_1]
भास्कर न्यूज| चरखी दादरी माडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा धर्मनगरी गांव रानीला में छोटू नाथ धाम में मेडिकल कैंप ठाकुर थर्रराज सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। कैंपों के दौरान एम्स बाढसा की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मेडिकल टीम ने आंख, कान, नाक, गला व सामान्य रोग के 343 लोगों की जांच की गई और उनके बीच निशुल्क दवा का वितरण किया गया। अधिवक्ता अनिल साहू ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताते हुए बताया कि ठाकुर थर्रराज सिंह को ही गांव रानीला का संस्थापक माना जाता है, जिन्होंने पहली बार इस गांव में बसावट की थी। हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग के भले के लिए काम करने में सहयोग देना चाहिए। इस दौरान बनवारी, गोलू रानीला, अजय, विकास, मेनपाल साहू, मनोज, विमल, कृष्ण परमार, नेत्रपाल आदि ने अपना सहयोग दिया।
[ad_2]
Source link