[ad_1]
भास्कर न्यूज|लोहरदगा जिले के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सिस्टर आइलीन कुजूर, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, उर्सुलाइन मिडिल स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर बसंती एक्का, मोंटेसरी की प्रधानाचार्या सिस्टर बृजिट टोप्पो, तीनों विद्यालय के शिक्षकवृंद, दसवीं बोर्ड की छात्राएं और विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की गाइड और बैंड की छात्राओं द्वारा गार्डन ऑफ ऑनर कर किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत द्वीप प्रज्वलन एवं वंदना नृत्य द्वारा हुई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतीकरण किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो के द्वारा बच्चों को अपनी गलतियों से सीखने के बारे में सुझाव दिया गया और बच्चों को पढ़ाई करने के तरीके व जीवन में अच्छे या बुरे चीजों में चुनाव करने का तरीका सिखाया। डॉक्टर सिस्टर आइलीन कुजूर मधुर वचनों से जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा के द्वारा भी बच्चों को त्याग और परिश्रम करने एवं जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने का सुझाव दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में नियमित रहने एवं परिश्रम कर शत-प्रतिशत लाने के लिए बच्चियों को सुझाव दिया। टॉप 10 छात्रों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रा माही कुमारी ठाकुर, जिया कुमारी ठाकुर, नूरे आजमी को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की टॉप छात्राएं जिया कुमारी ठाकुर तथा माही कुमारी ठाकुर ने अपना अनुभव साझा किया तथा सफलता के मूल मंत्र बतलाए। बाकी टॉप 10 की छात्राएं क्रमवार हैं। जिसमें तनीषा साहू, सृष्टि लकड़ा, प्रियंका कुमारी, अंजलि देवघरिया, महक प्रवीण, अफसाना प्रवीण, जनिक उरांव और स्नेहा रोज। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक सिस्टर असरिता , मिस सरोज, मिस अनीता, मिस अनुपमा, मिस मैरी स्नेहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का संचालन सर अजय द्वारा किया गया और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया।
[ad_2]
Source link