[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
JAC 12th Arts, Science, Commerce Result 2024 : झारखंड अद्यविधि परिषद रांची ने इंटर परीक्षा 2024 के परीक्षाफल जारी कर दिए हैं। जैक झारखंड बोर्ड इंटर के नतीजे jac.jharkhand.gov.in पर जारी हुए । झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल 85.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं अगल-अलग स्ट्रीम्स की बात करें तो इंटर आर्ट्स में 93.16% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं इंटर कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत परीक्षार्थी, इंटर साइंस में 72.70% परीक्षार्थी और झारखंड बोर्ड इंटर वोकेशनल में 89.22% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस रिजल्ट की गौर करने लायक बात यह है कि तीन स्ट्रीम में एक ही स्कूल के छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है। झारखंड बोर्ड इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उर्सुलाईन कॉन्वेंट स्कूल का दबदबा, तीन स्ट्रीम के लिए दिए टॉपर्स:
साइंस में उर्सुलाईन कॉन्वेंट की स्नेहा 98.02% प्रथम
रितिका कुमारी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 96.4% द्वितीय
पंकज साहू बैजनाथ जलन कॉलेज सिसई 96% तृतीय
कॉमर्स में उर्सुलाइन कॉन्वेंट रांची की पहली तीनो टॉपर
प्रतिभा शाह को 94.8%
रिया कुमारी को 94.4%
सृष्टि कुमारी को 94.4% प्रतिशत
आर्ट में गवर्नमेंट हाई स्कूल कांके की जीनत परवीण 94.4% से प्रथम
बहमनी धनन से प्लस टू हाई स्कूल खूंटी 92.5% सेकंड
दीपाली कुमारी उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 92.6%
झारखंड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं वोकेशनल विषयों से 6 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं और 26 फरवरी 2024 को राजनीति शास्त्र के पेपर को समाप्त हुई थी। झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई थीं। यह परीक्षा ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका दोनों पर हुई थी। दोपहर दो बजे से 3:35 बजे तक ओएमआर शीट पर और दोपहर बाद 3:40 बजे से 5:20 बजे तक बुकलेट पर परीक्षा ली गई थी।
[ad_2]
Source link