[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में ताबड़तोड़ कानूनी ऐक्शन लिया जा रहा है। पुलिस ने अहमदाबाद से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और बताया गया है कि दोनों ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े हैं। अब मध्य प्रदेश में भी एक युवक से पुलिस ने घंटों तक पूचताछ की है। छतरपुर जिले के युवक उमा शंकर लदोरीया को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने हिरासत में लेते हुए कई घंटे तक पूछताछ की है। हालांकि, पूछताछ के बाद आखिरकार युवक को नोटिस देकर फिलहाल छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार उमाशंकर लदोरिया ने गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में अमित शाह आरक्षण पर बोलते नजर आ रहे थे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच की एक टीम छतरपुर आई और युवक उमाशंकर लदोरिया को हिरासत में ले लिया पुलिस युवक को अपने साथ लेकर शहर के सिविल लाइन कोतवाली गई। जहां पर उससे काफी देर तक पूछताछ चली। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने युवक को एक नोटिस देते हुए छोड़ दिया और कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए उसे दिल्ली आना होगा।
कौन हैं उमाशंकर लदोरिया
उमाशंकर लदोरिया कांग्रेस के आईटी सेल के कार्यकर्ता हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उमाशंकर ने कहा कि जैसे उन्हें पता चला कि जो वीडियो उन्होंने एक्स पर शेयर किया है वह एडिटेड है तब इसके बाद उन्होंने तुरंत उस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से हटा दिया। लेकिन तब तक दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस सक्रिय हो चुकी थी।
मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि अमित शाह का एक वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर दिल्ली स्पेशल ब्रांच की एक टीम छतरपुर आई हुई थी। उन्होंने छतरपुर के एक युवक से पूछताछ की है> स्पेशल ब्रांच की टीम ने हमसे जो मदद मांगी हमने उन्हें दी आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ही करेगी।
वहीं यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से डर जाती है। यही वजह है कि वह है सीबीआई या स्पेशल पुलिस का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को डराने-धमकाने का काम करती है।
[ad_2]
Source link