[ad_1]
साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र के महबुल्लागंज निवासी गणेश से दो आरोपियों ने दवा कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़ित गणेश ने अपने प्रार्थना में बताया कि वह कॉस्मेटिक सामान बेचने की दुकान चलाता है। उसके घर और दुकानदार पर एक परिचित का आना जाना था। उसने कहा कि 10 से 15 लाख रुपये खर्च करो तो मैं दवा कंपनी में अधिकारी बनवा दूंगा।
इसके बाद 80 से 90 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। आरोपी ने यह भी बताया कि वह दवा कंपनी की मुरादाबाद में फैक्टरी बनवा रहा है। इसके बाद 28 मार्च 2024 को आरोपी युवक अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आया।
जिसे कंपनी का बड़ा अधिकारी और अपना बॉस बताया। उसने गणेश को दवा कंपनी की कई फोटो भी दिखाई थीं। अगले माह में मुरादाबाद में फैक्टरी भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को भी भर्ती किया जाएगा।
गणेश ने आरोपी और उसके साथी की बातों पर विश्वास करके अलग अलग तारीख में 14 लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन गणेश की न तो नौकरी लगी और न ही उसके पैसे मिले।
रकम वापस मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे हैं। एसएसपी हेमराज मीना ने कटघर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
[ad_2]
Source link