[ad_1]
स्पर्म डोनर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधियों ने फिल्म विक्की डोनर की तरह निसंतान दंपतियों को स्पर्म देकर रुपये कमाने के लालच में ताजगंज के युवक को फंसा लिया। पंजीकरण शुल्क के नाम पर 5 हजार रुपये खाते में जमा करा लिए। इसके बाद भी रकम मांगी जाने लगी। शक होने पर युवक ने मना कर दिया। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। उसे साइबर सेल भेजा गया।
पीड़ित ताजगंज क्षेत्र का निवासी है। पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर एक विज्ञापन देखा। इसमें निसंतान दंपती को स्पर्म देने पर अच्छी कमाई का लालच दिया गया था। एक लिंक पर क्लिक करने पर जानकारी ले ली गई। इसके बाद एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने पंजीकरण शुल्क के रूप में 5 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। वह झांसे में आ गया। रुपये दे दिए। रकम और मांगी जाने लगी। मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बताने के लिए कहने लगे। इस पर उसे शक हो गया। रकम वापस करने के लिए कहा। आरोपी ने अपना नंबर ही बंद कर लिया। सोमवार को पीडि़त युवक कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस पर उसे साइबर सेल भेज दिया गया।
निवेश के नाम पर ठगे 6.70 लाख, पुलिस ने वापस कराए
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर रोहता निवासी सोमवीर से 6.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की। इस पर जांच की गई। रकम कई खातों में जमा कराई गई थी। पुलिस ने खातों को फ्रीज करा दिया। इसके बाद रकम पीड़ित को वापस करा दी गई।
[ad_2]
Source link