[ad_1]
हिसार42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा में नकली फैमिली आईडी बनाने का गिरोह सक्रिय है। आज हिसार में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक मोबाइल नंबर से दो फैमिली आईडी बना दी। एडीसी नीरज कुमार ने जब डाटा ईश्यू पोर्टल व सिंगल मेंबर वैरिफिकेशन का कार्य देखा तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इसकी जांच में पता चला की बिना कोई दस्तावेज अपलोड किए बना अलग परिवार पहचान पत्र यानि फैमिली बना दी गई। इस मामले में ADC नीरज कुमार की शिकायत पर CSC सेंटर संचालक सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह कब से सक्रिय है और इसकी चेन कितनी लंबी है।
ऐसे पकड़ा गया फर्जीवाडा परिवार पहचान पत्र 8FUR6337 में आरती
[ad_2]
Source link