[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बरेली, आंवला और बदायूं सीट पर भी मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया में उपयोग होने वाले वाहनों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गई है मगर, अधिकारी वाहन अधिगृहित ही नहीं कर पा रहे हैं। अब तक 200 वाहन स्वामियों ने अधिग्रहण नोटिस ही रिसीव नहीं किए हैं। परिवहन विभाग बुधवार के बाद इन वाहन स्वामियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।
उड़नदस्तों और प्रेक्षकों के लिए पहले ही वाहन मुहैया करा दिए गए हैं। सोमवार से बुधवार तक विधानसभा और सेक्टरवार वाहनों की ड्यूटी लगाई जानी है। वाहन अधिग्रहण में लापरवाही को लेकर बीते दिनों एआरटीओ राजेश कर्दम को निलंबित किया जा चुका है।
एआरटीओ पर कार्रवाई के बाद अधिकारी वाहन अधिग्रहण में ज्यादा गंभीरता दिखा रहे हैं। 29 अप्रैल से एक मई तक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शिविर लगाकर वाहनों की ड्यूटी के साथ चालकों को ईंधन पर्चियों और लॉगबुक का वितरण किया जाना है।
[ad_2]
Source link