[ad_1]
नई दिल्लीः तापसी पन्नू ने इस साल मार्च में उदयपुर में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो से शादी की है. हालांकि, उनकी शादी का बाकी स्टार्स की तरह कुछ ज्यादा शोर शराबा सुनने में नहीं आया और न ही खुद उन्होंने इस स्पेशल डे के बारे में लोगों को बताया. हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी वेडिंग को लेकर खुलकर बात की है.
दोस्त ने तैयार की थी तापसी की ब्रेडिंग ड्रेस
एचटी सिटी के साथ एक नए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने अपनी हालिया शादी के बारे में सारी जानकारी दी है. इस बारे में बात करते हुए कि आज के दौर की ब्राइडल के बीत उन्होंने लहंगा नहीं चुना और अपने डी-डे के लिए पारंपरिक सलवार कमीज और जूतियों को क्यों चुना? सवाल का जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने बताया कि वो ड्रेस जो उन्होंने शादी के दौरान पहनी थी, उसे उनकी खास दोस्त ने तैयार किया था. तापसी पन्नू ने कहा, ‘मैं सिख, गुरुद्वारा शादियां देखकर बड़ी हुई हूं, इसलिए मेरे लिए, शादी करने का विंटेज विचार, क्लासिक विचार हमेशा एक उचित लाल सलवार कमीज में था जिसे बॉर्डर पर किनारी के साथ दुपट्टे के साथ जोड़ा जाता था. यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं जानती हूं कि एक दुल्हन दुल्हन की तरह दिखती है, और मुझे खुद को पेस्टल रंग का लहंगा पहनने की कल्पना करना वास्तविक शादी जैसा नहीं लगता.’
तापसी पन्नू ने इसलिए नहीं पहना वेडिंग लहंगा
उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए भी क्योंकि जब आपके साथ कोई बड़ा नाम होता है तो खबर के लीक होने की संभावना बहुत अधिक होती है और मैं इसे बहुत निजी रखना चाहती थी. तो, मेरे कॉलेज के दोस्त, मणि भाटिया ने मेरे सभी आउटफिट डिजाइन किए, और मैं भी यही चाहती थी. मेरी पूरी शादी में मेरे पास कोई लहंगा नहीं था क्योंकि मैं सभी फंक्शन में खूब डांस करना चाहती थी.’
इस तरह थीं तापसी की वेडिंग फंक्शन ड्रेसेस
वेडिंग फंक्शन के अपने दूसरे कॉस्ट्यूम के बारे में आगे बोलते हुए, तापसी ने कहा कि हल्दी समारोह के लिए उन्होंने ‘कुर्ते के साथ बहुत पुरानी पंजाबी कल्चर की लुंगी पहनी थी, जैसा आपने डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) में देखा था.’ संगीत के लिए तापसी ने बेलबॉटम-स्टाइल वाले पैंट को चुना, जिसके टॉप पर ब्लिंग वर्क था और इसे जैकेट व डायमंड सोलिटेयर संग कैरी किया था. बता दें कि शादी के लिए, उन्होंने पारंपरिक पंजाबी सग्गी फुल पहना था, जो एक हेयर एक्सेसरी है, साथ ही एक बहुत ही हल्का हार और झुमके पहने थे जो उनकी दादी ने उनकी शादी में उनकी मां को दिए थे.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood celebrities, Tapsee pannu
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 09:19 IST
[ad_2]
Source link