[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी पिछली कुछ फिल्मों का एक्सपीरियंस शेयर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें पंजाब में 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान ‘नमस्ते’ की ताकत का एहसास हुआ था.
आमिर को अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने का बहुत दुख है. वह अक्सर अपनी इस फिल्म का जिक्र करते रहते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी अपनी कुछ फिल्मों का जिक्र किया है. उन्होंने शेयर किया कि पंजाब में उन्हें 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान ‘नमस्ते’ की ताकत का एहसास हुआ था.
अमिताभ बच्चन संग दी सुपरहिट फिल्म, फिर भी नहीं जमा करियर, अब ओटीटी पर जमा रहे धाक
आमिर ने खोला बड़ा राज
हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई देने वाले आमिर ने कपिल के साथ अलग अलग टॉपिक पर बात की. इसमें उनकी पिछली दो फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी शामिल थीं, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने एक मुस्लिम परिवार में पले-बढ़े होने के वाबजूद ‘नमस्ते’ के सांस्कृतिक महत्व के बारे में खुलकर बात की.
साझा किया यादगार पल
इस दौरान आमिर ने एक यादगार अनुभव को याद करते हुए सबसे पहले पंजाब में ‘रंग दे बसंती’ की शूटिंग का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”पंजाबी संस्कृति और पंजाब के लोग बहुत अच्छे हैं. जब हम ‘दंगल’ की शूटिंग एक छोटे से गांव में कर रहे थे, तो वहां हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. जब भी हम सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो लोग हाथ जोड़कर नमस्कार करते थे और जब रात में शूटिंग से वापस आते थे तब भी पंजाब के लोग हाथ जोड़कर गुड नाइट किया करते थे। यह सिलसिला तकरीबन डेढ़ माह तक चला.
उन्होंने कहा, “आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन जब मैं सुबह 5 या 6 बजे के आसपास वहां पहुंचता था, तो लोग हाथ जोड़कर ‘सत श्री अकाल’ कहकर मेरा स्वागत करते थे। उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, कभी मेरी कार नहीं रोकी।”
बता दें कि अपनी बातचीत में आमिर ने कहा, ”मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है. मुझे आदाब करने की आदत है, लेकिन उन डेढ़ महीनों के शूट के दौरान मुझे सिर झुकाकर हाथ जोड़ने की ताकत समझ में आई. पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद, मुझे ‘नमस्ते’ की ताकत का एहसास हुआ. पंजाब में लोग हर किसी का बहुत सम्मान करते हैं और वह भेदभाव नहीं करते हैं.
.
Tags: Aamir khan, Bollywood actors, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 19:29 IST
[ad_2]
Source link