[ad_1]
गिरिडीह7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नामांकन के लिए गिरिडीह जाने से पहले कल्पना सोरेन शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से मिल कर आशीर्वाद लीं
गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी। इसके लिए वे रविवार को ही गिरिडीह पहुंच चुकी हैं। गिरिडीह में उपवन उत्सव में रात्रि विश्राम करेंगी। उनके नामांकन कार्यक्रम के दौरान सीएम चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन भी साथ होंगे। यह जानकारी गिरिडीह झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसी उपवन उत्सव से वे सीधा गिरिडीह समाहरणालय नामांकन के लिए पहुंचेंगी।
12.30 बजे से लेकर एक बजे के बीच नामांकन
जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन 12.30 बजे से लेकर एक बजे के बीच नामांकन दाखिल करेंगी। उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम सोमवार को 11 बजे गिरिडीह के लिए निकलेंगे। उनके साथ बसंत सोरेन भी रह सकते हैं। वहीं सीएम हवाईअड्डा से सीधा समाहरणालय ही जाएंगे। इधर कल्पना सोरेन नामांकन दाखिल करने को लेकर सड़क मार्ग से समाहरणालय के लिए निकलेंगी।
नामांकन के बाद जनसभा में होंगी शामिल
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि कल्पना सोरेन पहले नामांकन करेंगी। इसके बाद जनसभा में शामिल होंगी। जनसभा में भी सीएम चंपाई सोरेन, बसंत सोरेन मौजूद रहेंगे। जनसभा पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में रखा गया है। इस सभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत गठबंधन के कई नेता संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में जेएमएम के नेता के अतिरिक्त इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता के शामिल होने की उम्मीद है।
गांडेय विधानसभा का दौरा करेंगी कल्पना
गांडेय विधानसभा को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 को नामांकन से पहले धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन निर्धारित था, लेकिन उनके चाचा ससुर के निधन की वजह से इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के गांडेय और बेंगाबाद में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद 30 अप्रैल को गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी।
[ad_2]
Source link