[ad_1]
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति पैनल प्रक्रिया के मामले में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के सैयद अफजल मुर्तजा रिजवी और एएमयू के प्रो. मुजाहिद बेग ने एएमयू के कुलपति पैनल के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।
कुलपति पैनल के मामले में 9 व 16 नवंबर को सुनवाई हुई थी। 6 नवंबर 2023 को एएमयू कोर्ट बैठक में प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. फैजान मुस्तफा व प्रो. नईमा खातून के नाम पर मुहर लगाई थी। इस मामले में 15 अप्रैल को न्यायालय में सुनवाई हुई, जिसमें प्रो. फैजान मुस्तफा और प्रो. नईमा खातून को 24 घंटे में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होनी है। उधर, शिक्षा मंत्रालय ने कुलपति पैनल में शामिल प्रो. नईमा खातून को कुलपति नियुक्त कर दिया है।
[ad_2]
Source link