[ad_1]
आनंद महाराजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नीदरलैंड में 21 जुलाई को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। काशी में बनी इस प्रतिमा का अयोध्या में पूजन- अर्चन होगा। इसके बाद जून में नीदरलैंड में इसे स्थापित किया जाएगा। इसकी विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसमें भारत के अलावा वहां की सरकार की नुमाइंदे भी शामिल होंगे।
मलदहिया स्थित एक होटल में शनिवार को एटरब्लिस फाउंडेशन के संस्थापक स्वामी अखंड सम्राट आनंद महाराज और निदेशक राहुल मुखर्जी ने ये जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि नीदरलैंड के ओल्स्ट शहर में बने हनुमान मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है।
नीदरलैंड की संस्था शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. एटीएन प्रेमदानी के सहयोग से श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। स्वामी अखंड सम्राट आनंद ने बताया कि नीदरलैंड में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूरोप के अन्य देशों में भी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
हर मंदिर के पास यज्ञशाला, राम आह्वान व मेडिटेशन सेंटर भी खोला जाएगा। इस दौरान स्वामी जी ने मूर्ति बनाने वाले कन्हैयालाल शर्मा को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
5.7 फीट की प्रतिमा दो महीने में की गई तैयार
अयोध्या में स्थापित श्रीरामलला की प्रतिमा कर्नाटक में बनी है। वहीं, नीदरलैंड में स्थापित होने वाली प्रतिमा काशी में बनी है। इस प्रतिमा को कृष्ण शिलापट्ट से बनाया गया है। 5.7 फीट की ये प्रतिमा दो महीने में तैयार की गई है।
[ad_2]
Source link