[ad_1]
बांसवाड़ा25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जंगल में आग से निकलता धुंआ।
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के उदयपुरा बड़ा पंचायत में स्थित पीथापुरा गांव के जंगलों में रविवार को आग लगने मामला सामने आया है। जंगल में तेज आग फैलने के कारण ग्रामीणों ने सरपंच रमेश पटेल सूचाना दी गई। सरपंच रमेश पटेल द्वारा वन नाका थापडा प्रभारी गौतम लाल सरगड़ा व वनरक्षक सीमा कुमारी निनामा जानकारी दी तो वो लोग मौके पर तत्काल आए। वहां पहले से ही ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए थे। आग अधिक तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन गाड़ी के अंदर जंगल तक जाने का रास्ता नहीं था इसलिए सड़क किनारे खड़े रहकर आग बुझाने की कोशिश की गई। हवा तेज होने आग बड़ी तेजी से पूरे जंगल में लगभग 20 हैक्टरसे अधिक में फैल गई। ग्रामीणों ने भी सहयोग किया आसपास के घरों से मटकों में और मोटर से पानी भरकर लाकर आग बुझाने की कोशिश की फिर भी काबू नहीं पाया गया। करीब 7 घंटों की जद्दोजहद के बाद आग बुझी। आग बुझाने में बालेश्वर पटेल, रावजी भाई, मणिलाल ,रमेश पटेल व ग्रामीणों ने सहयोग किया।
कंटेंट- राजदीप सिंह चौहान, छाजा।
[ad_2]
Source link