मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र वन क्षेत्र अंतर्गत खड़देऊर गांव में शुक्रवार देर रात आवासीय बस्ती में मगरमच्छ मिलने से लोग सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम काफी मशक्कत से मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फाल के दह में छोड़ दिया।
खड़देऊर गांव में आवासीय बस्ती में श्यामसुंदर मौर्या के घर के पास शुक्रवार देर रात हलचल दिखी। लोगों ने उस दिशा में ध्यान लगाया तो वहां पांच फीट लंबा मगरमच्छ था। मगरमच्छ देख लोग सकते में आ गए। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी सूरजू प्रसाद के निर्देश पर वन दरोगा राजन मिश्रा, अमलेश यादव, वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा की टीम पकड़ने में लग गई। रस्सी व बांस के सहारे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी पाई। बाद में रात करीब दो बजे मुक्खा फाल के दह में सुरक्षित छोड़ दिया गया।वन क्षेत्राधिकारी सूरजू प्रसाद ने बताया कि बेलन नदी व तालाबों में पानी सूखने से मगरमच्छ भोजन व पानी की तलाश में आवासीय बस्ती और खेतों में भटक कर आ सकते हैं। ऐसे में नदी के आसपास के इलाकों में मगरमच्छ मिलने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए लोग सतर्क रहें और कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।