[ad_1]
हमीरपुर डिपो में खड़ी बसें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में रोडवेज में बसों के संचालन को लेकर जिम्मेदारों पर नई बसों के संचालन के लिए 5000 रुपये महीना देकर बसों के संचालन को लेकर रोडवेज के दो कर्मियों के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला परिवहन विभाग के एमडी तक पहुंच गया है। इससे इस मामले में एमडी ने आरएम बांदा से रिपोर्ट मांगी है। शनिवार को ऑडियो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करा एआरएम हमीरपुर ने रिपोर्ट आरएम बांदा को भेजी है। बता दें कि रोडवेज में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
बीते दिनों दो परिचालकों को बिना टिकट यात्रा कराने के मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो चुकी है। अब रोडवेज में नई बसों के मनमाफिक रूट पर चलने को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अमर उजाला वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
[ad_2]
Source link