[ad_1]
पत्रकार कई बार ऐसे-ऐसे सवाल करते हैं, जिससे सामने वाले के लिए जवाब देना मुश्किल हो जाता है. हालांकि कई बार इंटरव्यू दे रहा शख्स ऐसा जवाब देता है कि पत्रकार ही मुश्किल स्थिति में उलझ जाता है. ऐसा ही कुछ मामला गुयाना में सामने आया, जहां राष्ट्रपति इरफान अली ने बीबीसी के पत्रकार को इतनी खरी-खोटी सुनाई कि उनका यह वीडियो खूब वायरल हो गया.
दरअसल बीबीसी के पत्रकार ने गुयाना के तेल एवं गैस निकालने की योजना का हवाला देते हुए राष्ट्रपति इरफान अली से देश के कार्बन उत्सर्जन के बारे में सवाल किया था. इस गुयाना के राष्ट्रपति ने ऐसा जवाब दिया, जिसकी कई विकासशील देशों के लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस तीखी नोकझोंक के वीडियो में बीबीसी संवाददाता ने रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि गुयाना के तट से तेल और गैस निकालने से दो अरब टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन होगा. इस पर राष्ट्रपति अली उन्हें रोकते हुए सवाल करते हैं कि क्या उन्हें ‘जलवायु परिवर्तन पर दूसरों लेक्चर देने का अधिकार’ है और क्या वह ‘उन लोगों की जेब में थे, जो औद्योगिक क्रांति के जरिये पर्यावरण को नष्ट कर रहे थे और अब हमें लेक्चर दे रहे हैं.’
Mohammad Irfan Ali President of Guyana in the house!!! pic.twitter.com/QXfXMJtIx7
— Musa (@mkhankhakwani) March 29, 2024
.
Tags: Environment, Viral video
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 08:53 IST
[ad_2]
Source link