[ad_1]
मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : परिजन
विस्तार
वाराणसी जिले के चौबेपुर, सिंधौरा और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से तीन युवकों की जान चली गई। इसके साथ ही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह है पूरा मामला
चौबेपुर संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, वाराणसी-बलुआ घाट मार्ग पर मिल्कोपुर गांव के समीप रामरत्ती पोखरा के पहले शनिवार की सुबह बाइक से चंदौली जा रहे ओम प्रकाश राम (45) को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कुचल दिया। हादसे में ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वह वैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत थे। वाराणसी में रहने वाले ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के रोहतास के मधुवी के रहने वाले थे।
सिंधौरा संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, सरैया बाजार में तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर से सड़क पर गिरे जौनपुर के केराकत थाना के पेशारे निवासी बल्लर यादव (23) को पीछे से आए ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में बल्लर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पेशारे गांव निवासी चिंटू राय गंभीर रूप से घायल हो गया।
कछवां रोड संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव का आदर्श सिंह उर्फ बंटी (25) अपने मौसेरे भाई महामलपुर गांव के अनुज सिंह (28) के साथ हरहुआ स्थित मौसी के घर गया था। वापस आते समय रखौना में रिंग रोड पर हरहुआ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से आदर्श की बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में अनुज और आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान आदर्श की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अनुज भर्ती है। दवा का व्यापार करने वाला आदर्श दो बहनों का इकलौता भाई और एक बच्चे का पिता था। आदर्श की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी अंकिता सिंह और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
[ad_2]
Source link