[ad_1]
ताइपे: ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे हिल गई. भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. पूर्वी ताइवान में कई इमारतें ढह गई हैं. अब तक भूकंप के कारण 4 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ताइवान और ओकिनावा, जापान और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. ताइवान में इंटरनेट बंद होने की सूचना दी गई है. ताइवान टेलीविजन स्टेशनों ने भूकंप के केंद्र के पास हुआलिएन में कुछ ढह गई इमारतों के फुटेज दिखाए, और मीडिया ने बताया कि कुछ लोग फंसे हुए थे. रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, भूकंप शंघाई तक महसूस किया गया.
BREAKING: 7.5 magnitude earthquake in Taipei, Taiwan just moments ago #earthquakepic.twitter.com/0GV5PWFwjz
— AJ Huber (@Huberton) April 3, 2024
.
Tags: Earthquake, Taiwan
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 07:03 IST
[ad_2]
Source link