[ad_1]
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पिता की शराब पीने की लत और मां के साथ मारपीट करने से परेशान बेटी ने आत्मदाह कर जान दे दी। यह दुखद घटना जिले के रावत पलासिया गांव में शुक्रवार को हुई। बेटी इस बारे में एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गई, जिसमें उसने पिता को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही 100 से ज्यादा बार शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
मृत लड़की का नाम पूजा चौहान है, जिसकी उम्र 17 साल थी। उसने खुद को आग लगा ली, जिससे वह 90% तक झुलस गई। परिजन अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पूजा पढ़ने में बहुत होशियार थी, और उसने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी। दो दिन पहले घोषित MP बोर्ड के रिजल्ट में उसने 74% अंक हासिल किए थे। वह बड़वाह के शासकीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
सुसाइड नोट छोड़कर गई बेटी
इस बारे में जानकारी देते हुए बड़वाह पुलिस थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने बताया कि किशोरी एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गई है, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता आदतन शराबी हैं और अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करते हैं।
अधिकारी ने सुसाइड नोट का हवाला देते हुए कहा कि किशोरी ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। किशोरी ने लिखा कि उसने कई बार पिता के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद उसने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि श्रीवास ने पुलिस पर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा, पुलिस ने लड़की के पिता के खिलाफ मिली शिकायतों पर कार्रवाई की थी, और उससे (उसके पिता से) अच्छे व्यवहार के लिए बॉण्ड भरवाया था।
पूजा ने लिखा- पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
पूजा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मेरे पिताजी बहुत शराब पीते हैं और घरेलू हिंसा करते हैं। शराब पीकर होश-हवास खो बैठते हैं। मां के चरित्र पर शक करते हैं। हम रात में बाहर वॉशरूम भी नहीं जा सकते। मुझे पढ़ने भी नहीं देते। हम 100 से अधिक बार डायल 100 को बुला चुके हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी मौत के जिम्मेदार बड़वाह पुलिस अधिकारी, मेरे पापा व शराब बेचने वाले रहेंगे। Sorry मां और सिस्टर।’
मां ने भी कहा- पति मारपीट करता है
पूजा 4 बहनों में दूसरे नम्बर की थी। उसकी छोटी बहन ने भी अपने पिता पर ज्यादा शराब पीने और मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। उसने भी दावा किया कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर लड़कियों की मां ने भी कहा कि इनका पिता शराब पीकर मारपीट करता है। उन्होंने कहा, इसी बात से दुखी होकर बड़ी बेटी ने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली।
SP बोले- पिता पर कड़ी कार्रवाई करेंगे
इस केस को लेकर खरगोन एसपी (पुलिस अधीक्षक) धर्मराज मीना ने कहा, लड़की के पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे मिली शिकायतों पर कार्रवाई की थी और लड़की के पिता को गिरफ्तार किया था।
[ad_2]
Source link