[ad_1]
ताइपे: ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से कुछ देर पहले एक बड़ा भूकंप आया, जिससे स्व-शासित द्वीप के साथ-साथ दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी हो गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.4 थी, जिसका केंद्र ताइवान के हुलिएन शहर से 18 किलोमीटर दक्षिण में 34.8 किलोमीटर की गहराई पर था. अभी तक भूकंप में 4 लोगों की मौत की खबर है.
जबकि जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. ताइपे के भूकंप विज्ञान अधिकारी ने कहा कि ताइवान में यह भूकंप “25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली” है. जैसे ही भूकंप ने शहर को हिलाकर रख दिया सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो सामने आए हैं. जिसमें भूकंप के क्षण और उसके बाद क्या हुआ, यह दिखाया गया.
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 7.2 hit Taipei, the capital of Taiwan.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/SkHBHrluaZ
— ANI (@ANI) April 3, 2024
.
Tags: Earthquake, Japan, Taiwan
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 10:59 IST
[ad_2]
Source link