चोपन। डाला से चोपन सबस्टेशन के लिए आने वाली 33 केवीए मेनलाइन में रात दिन ताबड़तोड़ फाल्ट तो कभी दिन में बार बार ट्रिपिंग से सबस्टेशन से जुड़े लाखो बिजली उपभोक्ताओं के समक्ष बिजली का बड़ा संकट उतपन्न हो गया है। भीषण गर्मी में कई कई घंटो तक बिजली बन्द होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बताया जाता है फाल्ट और ट्रिप होने के पीछे कारण क्या है इसको लेकर बिजली कर्मचारी खुद असमंजस में हैं। बिजली आपूर्ति बंद होने का सिलसिला पिछले पखवाड़े से चल रहा है। बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने के प्रति जेई सहित एसडीओ ओबरा गम्भीर नही हैं। रात हो या दिन घरों मे अंधेरा ऊपर से पेयजल संकट उमस भरी गर्मी के कारण उपभोक्ताओं का महकमे के खिलाफ पारा चढ़ता जा रहा है।बताते हैं बिजली कब आएगी और कब चली जायेगी इसका रोस्टर भी ध्वस्त हो चुका है। आगामी लोक सभा चुनाव में पोलिंगबूथ तक बिजली आपूर्ति बिभाग कैसे करेगा यह बिजली वितरण कर्मचारियों अधिकारियो के लिए चुनौती बना हुआ है। आलम यह है कि बिजली के अभाव में संचालित दर्जनों परिषदीय स्कूलों सहित निजी संस्थानों में पानी की टँकीया शो पीस बनी हुई है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है घरों सहित विद्यालयों में लगे पंखे लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। बिजली आपूर्ति कब शुरू होगी यह बताने के लिए कोई फोन तक नही उठा रहा है।