[ad_1]
Kasganj Car fire
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज में बाइपास मार्ग पर कार कैसे अनियंत्रित हुई, कैसे पोल में टकराई यह गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। माना जा रहा है कि या तो कार चला रहे आशीष को झपकी लग गई या फिर तीव्र मोड़ अचानक दिखाई देने पर यह हादसा हुआ। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां तीव्र मोड़ है।
हादसे की वजह अभी तक पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर सकी है। विस्तृत जांच के बाद ही हादसे की वजह की तस्वीर साफ होगी। आशीष ने भी बातचीत में हादसे के कारण में कुछ नहीं बताया है। कैनाल रूट बाईपास यातायात को तो आसान बना रहा है। लेकिन इस 18 किलोमीटर लंबे मार्ग में कई स्थानों पर मोड़ हैं।
मोड़ के संकेतक भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगवाए गए हैं, लेकिन बार बार मोड़ की स्थिति होने पर कई बार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बाईपास पर पहले भी कई हादसे हुए हैं, लेकिन कार में आग लगने जैसा हादसा नहीं हुआ।
अन्य दुर्घटनाओं में लापरवाही और तेज गति ही कारण रही है। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि बाईपास मार्ग पर पहले से ही संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं। अक्सर वाहन चालकों की लापरवाही से ही हादसे होते हैं।
[ad_2]
Source link