[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शनिवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब रांची की विशेष PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) अदालत ने भूमि घोटाला मामले में उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए कोर्ट से 13 दिनों की औपबंधिक जमानत (अंतरिम जमानत) की मांग की थी, जिसका विरोध ईडी की ओर से किया गया। जिसके बाद इस मामले में सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
बता दें कि झारखंड में भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था और वे करीब तीन महीने से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
[ad_2]
Source link