[ad_1]
सिंगापुर, सिंगापुर में पिछले साल 500 प्रवासी घरेलू कामगार ठगी का शिकार हुए हैं. गृह मंत्री के.षणमुगम ने यह जानकारी दी. सिंगापुर में ज्यादातर घरेलू कामगार भारत, श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आते हैं. संसद में बुधवार को एक सवाल का जवाब देते हुए षणमुगम ने कहा कि एजेंसियां सिंगापुर में कार्यरत श्रमिकों के लिए नियमित रूप से धोखाधड़ी रोधी जागरुकता अभियान संचालित करती हैं.
षणमुगम ने संसद को बताया कि 2023 में लगभग 500 प्रवासी घरेलू कामगार ठगी का शिकार हुए. यह 2022 की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. उस वर्ष धोखाधड़ी के 423 मामले दर्ज किए गए थे. षणमुगम ने ऐसे मामलों में श्रमिकों के बीच जागरुकता बढ़ाने पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जनशक्ति मंत्रालय के एक कार्यक्रम के तहत कामगारों को ऐसे उपाय सिखाए जाते हैं जिनसे वे धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं.
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक षणमुगम ने कहा, “उन्हें ठगी के नवीनतम तरीकों के बारे में बताया जाता है, ताकि वे धोखाधड़ी का पता लगाने और अपने समुदाय में ठगी की रोकथाम के लिए मददगार बन सकें.” साल 2023 में हुई ठगी के आंकड़ों के अनुसार ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 46,563 हो गई है.
इन मामलो पर एक सर्वे करने के बाद पुलिस ने पूर्व में जानकारी दी थी, कि 2021 में विदेशी घरेलू कामगारों को इंटरनेट के जरिए प्रेम जाल में फंसाने और ऋण देने के नाम पर ठगी करने जैसे मामले सबसे ज्यादा सामने आए थे.
.
Tags: International news, Latest News, Todays news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 11:21 IST
[ad_2]
Source link