चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया गांव में दो घरों के बीच मौजूद बसखाडी (बांस के पेड़) के पेड़ में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने पर कुछ ही दूरी पर मौके पर मौजूद लोगों ने आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस वजह से लोग इक्क्ठा होने लगे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आग लगने की सूचना चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह को दी गई। तो तुरंत फायर ब्रिगेड और चोपन थाना पुलिस आग लगने वाली जगह पर पहुंच गये। कुछ ही समय बाद दमकल कर्मियों द्वारा आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। कुछ घण्टे की देरी होती तो एक बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि जिस जगह आग लगी थी उसके अगल-बगल दोनों तरफ मकान हैं साथ ही सामने इंडियन गैस एजेंसी का गोदाम है। अगर आग विकराल रूप लेता तो घर और गोदाम को जद में ले लेता। जिस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन लोगों और फायर ब्रिगेड की ततपरता ने आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ी घटना होने से बच गई। मौके पर मौजूद अक्षित चौबे ने बताया उनके दोनों घर के बीच बसखाडी में आग लगी थी। हालांकि फायरब्रिगेड के आ जाने से आग पर काबू पा लिया गया है। समय से आग बुझने की वजह से कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं।