[ad_1]
नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. जयपुर में घर में मिला सब-इंस्पेक्टर का शव
जयपुर में खुद के घर में ही शुक्रवार रात एक सब-इंस्पेक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाथरुम में उनका शव नग्नावस्था में पड़ा हुआ था। (पढ़ें पूरी खबर) 2.दूदू कलेक्टर के आवास-दफ्तर पर एसीबी का छापा
एसीबी की टीम ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के यहां शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे छापेमारी की। आरोप है कि भू-रूपांतरण के बदले 25 लाख रुपए घूस मांगी गई थी। (पढ़ें पूरी खबर) 3. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने भाजपा नेता से मांगे 5 करोड़
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने BJP नेता से रंगदारी मांगी है। गोदारा ने वॉट्सऐप कॉल कर 7 दिन में 5 करोड़ रुपयों की डिमांड की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। (पढ़ें पूरी खबर) 4. जयपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया युवती से रेप
जयपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड खुशखबरी सुनाने के बहाने घर आया और उसे नशीली मिठाई खिला दी। (पढ़ें पूरी खबर) अब खबरें जोधपुर से 1. पूर्व मंत्री-पूर्व सचिव कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
कांग्रेस ने बाड़मेर के शिव से पूर्व विधायक अमीन खान और कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. लवानिया बांध से भटका मगरमच्छ सड़क पर आया
कुम्भलगढ़ में नलवानिया बांध (बाली, पाली) से भटका मगरमच्छ में 200 फीट ऊंची चट्टान से फिसलकर सड़क पर पहुंच गया। टाइगर रेस्क्यू दल व वनकार्मिकों ने सुरक्षित पकड़कर जलक्षेत्र में छोड़ा। (पढ़ें पूरी खबर) 3. चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे, बोलेरो पलटी
चुनाव ड्यूटी से शुक्रवार रात को लौट रहे एक दल की बोलेरो हाईवे पर जाडन (पाली) के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में होमगार्ड के दो जवान और ड्राइवर घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) 4. ट्रेन की चपेट में आने से दो भालुओं की मौत
पाली के रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के सेंदड़ा क्षेत्र के अमरपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो भालू आ गए। वन विभाग ने मृत भालुओं को सेन्दड़ा वन विभाग की नर्सरी में रखवाया है। (पढ़ें पूरी खबर) अजमेर की खबरें 1. अजमेर की मस्जिद में मौलाना की हत्या
अजमेर की एक मस्जिद में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे मौलाना की हत्या कर दी गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय मस्जिद में 6 नाबालिग भी थे। (पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें 1. आज से कोटा-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन
कोटा से दानापुर (पटना) के बीच स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी। साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच 9-9 फेरे करेगी। (पढ़ें पूरी खबर) 2. खेत में गिरी आकाशीय बिजली, तीन मजदूरों की मौत
चित्तौड़गढ़-बूंदी जिले के बॉर्डर पर डाबी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। सभी चित्तौड़गढ़ के भूंजर कला गांव के हैं। (पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें 1. फर्जी मतदान के आरोप पर मचा बवाल
बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा के बांसला गांव में बीएलओ पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर गांव वालों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि बुजुर्गों को ईवीएम पर बीएलओ ने वोट डलवाए। (पढ़ें पूरी खबर) अलवर की खबरें 1. दीवार तोड़ कार धर्मशाला में घुसी
भुसावर (भरतपुर) के छोंकरवाड़ा में रघुनाथ गार्डन के पास राहगीर को बचाने के प्रयास में बेकाबू कार दीवार तोड़ हनुमान मन्दिर धर्मशाला में जा घुसी। ड्राइवर और बच्ची एयर बैग खुलने से बाल-बाल बचे। (पढ़ें पूरी खबर) 2. रेप के आरोपी फलाहारी बाबा को मिली पैरोल
रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 64 वर्षीय फलाहारी बाबा (कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य) को साढ़े 6 साल के बाद जेल से पैरोल मिली। कौशलेंद्र काला कुआं स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्यधाम मंदिर पहुंचा। (पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें 1. चौकीदार को बंधक बनाकर इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी
नीमकाथाना (सीकर) में चोरों ने चौकीदार को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर इलेक्ट्रिक दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना सुभाष मंडी में शुक्रवार-शनिवार रात 3 बजे की है। (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें 1. युद्धस्थल पर भारी मशीनरी हेलिकॉप्टर से उतारने में कामयाबी मिली
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म (BMP) को आसानी से जमीन पर उतार लिया गया। भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने यह सफलता हासिल की है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में दो गिरफ्तार
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक मेरठ का रहने वाला है और दूसरा बीकानेर के पारीक चौक का निवासी है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. एक करोड़ रुपए के सामान की हेराफेरी का मामला
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए का सामान खरीदने के बाद भुगतान न करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link