[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sat, 27 Apr 2024 12:30 AM IST
गांव नगला गढ़ी श्यौरान में नाराज ग्रामीणों को आश्वासन देकर समझाते एसडीओ खैर
– फोटो : संवाद
विस्तार
खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी नगला श्यौरान के निवासियों ने सुबह मतदान करने से इंकार कर दिया। वह बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आबादी के बीच से हाईटेंशन लाइन न हटवाए जाने से खफा थे। खबर मिली तो प्रशासनिक अधिकारी भागते हुए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बस्ती से एचटी लाइन हटवाने का आश्वासन दिया तब सुबह दस बजे से मतदान शुरू हो सका।
गांव पहुंचे एसडीएम दिग्विजय सिंह, एसडीओ खैर, जेई सोफा से ग्रामीण देवेंद्र सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को उनके बेटे की सगाई के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से गांव हिरोला निवासी 25 वर्षीय वीडियोग्राफर की मौत हो गई थी। करीब तीन माह पहले मकान बनाते समय चौधाना निवासी 25 वर्षीय राजमिस्त्री की जान चली गई थी। करीब सात माह पहले गांव निवासी 15 वर्षीय पिंकी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
गांव के पूर्व प्रधान व मास्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक करीब बीस ग्रामीण अलग-अलग समय पर एचटी लाइन की चपेट में आ चुके हैं। एसडीएम ने गांव की गलियों से हाईटेंशन लाइन हटवाने का आश्वासन देने के साथ ही एसडीओ को तत्काल बजट बनाकर लाइन हटवाने का निर्देश दिया। इसके बाद सुबह दस बजे से मतदान शुरू हो सका।
[ad_2]
Source link