[ad_1]
मुंबई. नारीवाद यानी फेमिनिज्म और सोसायटी पर इसके प्रभाव पर नोरा फतेही ने हाल में कमेंट किया. इस कमेंट से सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा. अब इसपर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर ने नारीवाद और नोरा के कमेंट्स पर प्रतिक्रिया दी है. तीनों सेलेब्स अपकमिंग वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज सीजन 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं. सीरीज के प्रमोनश के बीच उन्होंने यूट्यूबर जेनिस सिक्वेरा को दिए इंटरव्यू में कहा कि नारीवाद दोनों जेंडर के समान अधिकारों की बात करता है. इसमें पुरुषों की आलोचना का कॉन्सेप्ट नहीं है.
श्रिया पिवगांवकर ने कहा कि लोग गूगल पर फेमिनिज्म की डेफिनेशन नहीं खोजते. फेमिनिज्म समान अधिकारों के बारे में है. सिर्फ महिलाओं के अधिकार के बारे में नहीं है. उनका मानना है कि बहुत से लोग बिना यह जाने कि वे नारीवादी हैं, लेकिन वे किसी तरह खुद को उस नाम से नहीं बुलाते क्योंकि उन्हें लगता है कि नारीवाद का पुरुष की निंदा करना है.
श्रिया पिलगांवकर की बात से जयदीप अहलावल भी सहमत हुए. वहीं, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कहा कि फेमिनिज्म की परिभाषा के तहत पुरुषों की निंदा करने का अर्थ ले लिया गया है, जो कई लोगों के लिए असुविधाजनक है. सबको बड़ा नहं बनना है बल्कि समान अधिकार चाहिए.
नोरा फतेही का नारीवाद पर कमेंट
सोनाली बेंद्रे ने कहा, “यह असंतुलन एक संतुलित समाज की उम्मीद करता है, जो तब समस्याएं पैदा करता है जब तराजू के दोनों पलड़े बराबर नहीं होते. बता दें, नोरा फतेही ने ‘द रणवीर शो’ में नारीवाद को बकवास बताया था. उन्होंने कहा था कि वह इस पर विश्वास नहीं करती. नारीवाद ने हमारे समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
.
Tags: Nora Fatehi, Sonali Bendre
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 08:15 IST
[ad_2]
Source link