सोनभद्र मुख्यालय से खलियारी की दूरी 40किमी व अंतिम गांव सूअरसोत की दूरी 48किमी पूरब में वहीं दक्षिण बढ़ेगे तो चरगड़ा व मड़पा लगभग 70किमी नगवा चतरा रावर्टसगंज विकास खंड के कमसे कम 500से अधिक व चंदौली जनपद के कम से कम 50 से अधिक गांव के लोगों का प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर आना-जाना होता है 27 तारीख की सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 तक खलियारीमार्ग रेलवे विभाग द्वारा बंद रहेगा। आखिर 5 दिनों तक लोग किस मार्ग से होकर आएंगे जाएंगे जिससे आम आदमी आसानी से अपना कार्य कर सके क्या रेलवे ने इसके लिए कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया है या तूगलकी फरमान जारी करके 5 दिनों तक लाखों की आबादी को कैद करना चाहता है जिलाधिकारी महोदय को इसे गंभीरता से लेते हुए किसी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोग आसानी से अपनी दैनिक दिनचर्या का कार्य कर सके तमाम लोगों की तारीखे होगी तमाम लोग बीमार होंगे बच्चों के स्कूल खुले हैं शादी ब्याह का सीजन है आखिर बगैर किसी वैकल्पिक व्यवस्था के लोग कैसे आएंगे जाएंगे और वह भी सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक जब मार्ग बंद रहेगा तो क्या लोग रात में अपना कार्य करने के लिए निकलेंगे रेलवे ही आखिर अपना कार्य रात में क्यों नहीं कर रहा है रात के समय आवा गमन भी कम रहता है और कार्य भी आसानी से होगा क्योंकि दिन में तेज धूप के चलते सिर्फ मार्ग ही बंद रहेगा कार्य कितना होगा यह सब लोग जानते हैं जनपद के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से अपील है कि वह इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करके रेलवे विभाग का ध्यान आकृष्ट कराएं
विजय विनीत