[ad_1]
उदयपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उदयपुर में एक बूथ पर तीन-चार पीढ़ियों के साथ मतदान करने पहुंचे परिवारजन
उदयपुर लोकसभा सीट को लेकर आज मतदान के प्रति पूरा उत्साह देखा गया। सुबह से लोग अपने मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे। दोपहर में गर्मी का प्रभाव कुछ केंद्रों पर देखने को मिला। उदयपुर सीट पर अलग-अलग विधानसभा में वोट करने के अलग-अलग तस्वीरें देखे।
रात को मतगणना स्थल से ईवीएम उदयपुर के सुखाडि़या विश्विवद्यालय कैंपस पहुंची जहां जमा कराने के लिए कतार लगी। – ताराचंद गवारिया
कानोड़ के एक बूथ पर मतदाता की कतार – अभिषेक श्रीमाली
उदयपुर के संत टेरेसा स्कूल में तीन पीढ़ी ने एक साथ वोट किया।
87 साल के बुजुर्ग प्रसिद्ध लोक कलाविज्ञ डॉ महेंद्र भानावत सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया।
वोट देने के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के जगदीश चौक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं के साथ
उदयपुर के सेक्टर-14 स्थित नवजीवन स्कूल में अपनी पत्नी डॉक्टर रजनी रावत और बेटे सुयश के साथ मतदान करने पहुंचे उदयपुर से भाजपा उम्मीदवार मन्नालाल रावत
उदयपुर शहर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल शास्त्री सर्कल पर मतदान करने के लिए पहुंचे उदयपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी ताराचंद मीणा परिवार के साथ कतार में लगे।
उदयपुर जिले में सेमारी के रा.उ मा.वि जोधपुरिया मतदान केंद्र पर शाम 5 बजे तक 90 फीसदी तक मतदान हुआ। वहां पर हरिद्वार की यात्रा कर लौटे तीर्थ यात्रियों का गाजे बाजे के साथ अगवानी की गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने गुरु गोविंद सिंह स्कूल में वोट दिया।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा
जिले में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते एवं मतदाताओं से चर्चा करते जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल
उदयपुर के देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की बारात देबारी से 50 किमी दूर राजसमंद जिले के देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंची। उप सरपंच चंदन सिंह देवडा ने बताया कि पूरी बारात वोट डाल रवाना हुई।
उदयपुर के भींडर में मतदान के बाद पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर
उदयपुर के पडावली कला के बूथ पर बारातियों के साथ मतदान करने पहुंचा दूल्हा। -लखन सालवी, गोगुंदा
उदयपुर के पाणुन्द में सेल्फी के लिए लगी कतार। – करण औदिच्य
उदयपुर में भाजपा के वार रूम में अधिवक्ता
उदयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ एक बूथ पर टीम के साथ
बीजेपी के मल्लातलाई क्षेत्र में एक बूथ पर युवाओं की टीम
अशोकनगर में माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान, हॉस्टल के बूथ पर मतदान करते 96 वर्षीय कुंदन सामर ने व्हीलचेयर पर आकर दिया वोट
उदयपुर के महाराष्ट्र भवन मतदान केंद्र पर नव मतदाता दक्ष ने प्रथम मतदान कर किया। उनके साथ तीन पीढ़ी के सदस्य भी वोट करने पहुंचे।
कुराबड़ के एक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर पर वोट करने पहुंचा मतदाता। – यशवंत सालवी
उदयपुर के मावली विधानसभा के पलाना कलां बूथ पर पैर में चोट लगने के बाद मतदान करने पहुंचे चुन्नीलाल पोरवाल।
राजसमंद उम्मीदवार महिमा कुमारी और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने मतदान उदयपुर के जगदीश चौक स्कूल में किया।
उदयपुर के प्रतापनगर आईटीआई में मतदान कर बाहर आए दिव्यांग मतदाता सुशील सिंघवी
उदयपुर के विधानसभा क्षेत्र सलूंबर के सराडा ब्लॉक के बूथ वीरपुरा के मतदाता नाव से मतदान केन्द्र पर पहुंच रहे हैं।
उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा के अडिंदा बूथ पर सुबह सुबह लगी कतारें, महिला-पुरुष पंक्तियों में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया
अलग-अलग बूथ पर वोट करने के बाद मतदाता
उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा के पाणूंद गांव में वोट के लिए कतार
अलग-अलग बूथों पर वोट करने के बाद मतदाता
उदयपुर में मतदान केंद्र पर वोट करते हुए मतदाता
उदयपुर के शोभागपुरा मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद खुशी जताते मतदाता
वोट करके निकले तो सेल्फी लेते
उदयपुर के शोभागपुरा मतदान केंद्र पर वोट के लिए सुबह लगी कतारें
[ad_2]
Source link