[ad_1]
जयपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रस रंग मंच संस्था की ओर से दो दिवसीय चतुर्थ नाट्यधर्मी रंग महोत्सव की शुरुआत रवीन्द्र मंच पर हुई।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रस रंग मंच संस्था की ओर से दो दिवसीय चतुर्थ नाट्यधर्मी रंग महोत्सव की शुरुआत रवीन्द्र मंच पर हुई। पद्मश्री विजय दान देथा की कहानी पर आधारित नाटक नागिन तेरा वंश बढ़े की संगीतमय प्रस्तुति यहां दी गई। कहानी का नाट्य रूपांतरण,परिकल्पना व निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया व नाटक का संगीत प्रसिद्ध नाट्य संगीतकार मुकेश वर्मा ने तैयार किया। नाटक में 20 से अधिक नवागंतुक कलाकारों को 45 दिवस का नाट्य व संगीत प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया। नाटक में लोक कथा को आधार लेकर नागिन के बलिदान की गाथा को सुनहरे गीत व संगीत से सजाया गया।
नाटक में लोक कथा को आधार लेकर नागिन के बलिदान की गाथा को सुनहरे गीत व संगीत से सजाया गया।
विजयदान देथा लोक कथाओं के चितेरे माने जाते है, जिन्होंने
[ad_2]
Source link