[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>US News:</strong> अमेरिका के ह्वाइट हाउस में 25 अप्रैल को क्राइम जस्टिस पर आधारित एक कार्यक्रम के दौरान रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन उपराष्ट्रपति के साथ नजर आईं. राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से क्षमादान करने पर एक गोलमेज चर्चा का आयोजन किया गया था. यह आयोजन बाइडेन के हालिया बयान के बाद हुआ, जिसमें 11 व्यक्तियों को माफ कर दिया गया और 5 ड्रग अपराधियों की सजा कम कर दी गई.</p>
<p style="text-align: justify;">इस कार्यक्रम में जेसन हर्नांडेज़, बॉबी डेरेल लोरी, जेसी मोस्ले और बेवर्ली होल्सी जैसे व्यक्ति शामिल हुए, जिन्हें एक दिन पहले ही माफ किया गया था. इनमें से कुछ लोगों ने जेल से निकलने के बाद अपराध को छोड़कर व्यवसाय शुरू किया है. साथ ही कुछ लोगों ने गैर लाभकारी संस्थाएं शुरू की हैं. इस दौरान कमला हैरिस ने कहा ‘मैं मुक्ति की शक्ति में बड़ा विश्वास रखती हूं. यह सभ्य समाज का संकेत है कि हम लोगों को अपराध की दुनिया से बाहर निकालने के लिए आवश्यक सहायता और संसाधन देते हैं.’ </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिकी मॉडल ने क्या कहा?</strong><br />इस मामले में किम कार्दशियन ने लोगों को कानूनी सहयोग दिया है, जिसके लिए उपराष्ट्रपति ने कार्दशियन के प्रयासों को स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया. कमला हैरिस ने कहा कि इस तरह का प्रयास एक सभ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. इस दौरान कार्दशियन ने कहा ‘मैं यहां सिर्फ मदद करने और इस बात के विस्तार के लिए आई हूं’ उन्होंने कहा कि किस तरह से लोगों ने अपराध को छोड़कर व्यवसाय शुरू किया, इसकी मैं कहानी सुनने आई हूं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्रिमिनल जस्टिस से समाज में सुधार</strong><br />चर्चा के दौरान हैरिस ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों के लिए लघु व्यवसाय शुरू करने को लेकर एक नियम का और अनावरण किया. जिसके तहत सरकार की तरफ से उन्हें लोन दिया जाएगा. इस दौरान क्षमा का लाभ उठाने वाले प्रतिभागी जेसी मोस्ले ने सरकार को धन्यावाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं भी उन लोगों में से शामिल हूं, जिन्हें क्रिमिनल जस्टिस का लाभ मिला. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong> <a title="अगर अमेरिका में आज चुनाव हुए तो किसकी होगी जीत? ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला रिजल्ट" href="https://www.abplive.com/news/world/us-election-2024-opinion-poll-donald-trump-or-joe-biden-who-will-win-2024-shocking-result-2674655" target="_self">अगर अमेरिका में आज चुनाव हुए तो किसकी होगी जीत? ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला रिजल्ट</a></p>
[ad_2]
Source link