[ad_1]
Mathura Lok Sabha Election: सुबह 11 बजे तक 23.19 फीसदी हुआ मतदान
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में लोकतंत्र का महापर्व जारी है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में भी मतदान के प्रति भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इधर, 5.30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी बूथों पर पार्टी व प्रत्याशियों के समक्ष ईवीएम का मॉक पोल कराया। 40-40 वोट डाले गए। सब कुछ सही पाए जाने पर 7 बजे मतदान शुरू कराया गया। हालांकि कुछेक बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी के चलते मतदान 20 से 25 मिनट की देरी से शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक 23.19 फीसदी मतदान जिले में हुआ।
जिले से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके लिए 1103 मतदान केंद्रों के 2128 बूथों पर मतदान हो रहा है। जिले में कुल 1929549 मतदाता हैं। इनमें 1032370 पुरुष, 897114 महिला और 65 थर्ड जेंडर हैं। 9580 सर्विस वोटर भी हैं। सुरक्षा के लिहाज से जिले को 35 जोन एवं 224 सेक्टरों में बांटा गया है। 10 हजार सुरक्षाकर्मी भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए शासन ने लगाए हैं। जिले में चुनाव गतिविधियों पर निगरानी के लिए 45 एफएसटी, 45 एसएसटी, 05 लेखा टीम, 05 वीडियो निगरानी टीम, 05 वीडियो अवलोकन टीम तथा 05 सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त हैं।
मतदान पर भारी पड़ रहा विरोध
कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने समस्याओं के समाधान न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया। सुरीर के इरौली जुन्नारदार में लोगों ने नाले की समस्या का समाधान न होने को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा है।
नौहझील के गांव बसाऊ में सड़क न बनने को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मांट के गांव पीरी में ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। राया के गांव नगला चिकन में विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्याओं को लेकर बहिष्कार किया गया है। मांट के नंद नगरिया गांव में गांव की मुख्य सड़क न बनने को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया है।
मतदाताओं की पर्ची नहीं पहुंची
मतदाताओं की पर्ची भी हर घर तक नहीं पहुंची है। इसके चलते लोग मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद वोट डालने को लेकर परेशान हुए। पार्टियों द्वारा बैठाए गए पोलिंग एजेंट्स ने कई मतदाताओं को पर्चियां उपलब्ध कराईं।
मुस्लिम इलाकों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह
शहर से लेकर देहात तक के मुस्लिम इलाकों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह मथुरा में देखने को मिल रहा है। मुस्लिम महिलाएं, पुरुष सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए।
11:00 तक 23.19% हुआ मतदान
[ad_2]
Source link