[ad_1]
आगरा में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार के मैदान में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने दो चरणों के चुनाव में कम मतदान पर चिंता जताई। कहा कि आपका वोट एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर को ही नहीं मोदी को भी मिलेगा। इसलिए भीषण गर्मी और अपने जरूरी काम छोड़कर भी सात मई को मतदान करने जरूर पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी के यहां शादी तो किसी को निजी काम हो सकता है। मैं दिन-रात मेहनत करता हूं। मतदान के लिए आपका समय मांग रहा हूं। उन्होंने जनता से हाथ उठवाकर हामी भरवाई। बोले, घर-घर जाना, लोगों को बताना कि आगरा में मोदी आए थे। उनसे मेरी राधे-राधे कहना और मतदान करने के लिए कहकर गए हैं, यह जरूर बताना।
पार्किंग में फेंक दिए खाने के पैकेट
रैली में फतेहपुर सीकरी और आसपास के देहात से आए लोगों के लिए भाजपा ने भोजन के पैकेट का इंतजाम किया था। गर्मी में कई घंटे रहने से पैकेटों में रखी आलू की सब्जी खराब हो गई। लोगों को जब लौटते वक्त खाने के पैकेट दिए गए तो उन्होंने मैदान पर ही भोजन के पैकेट फेंक दिए।
पानी की बोतलें फिंकवाई, बच्चे तरसे
रैली स्थल पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के बैग भी चेक किए। कुछ महिलाओं ने अंदर जाने से ही मना कर दिया। पानी की बोतलें बाहर ही फिंकवा दी गईं। रैली स्थल पर पानी का इंतजाम नहीं था। भीषण गर्मी में लोग परेशान हुए। बाद में पार्टी की ओर से पानी का इंतजाम करवाया गया, लेकिन वह नाकाफी रहा। इस दौरान बच्चे पानी के लिए तरसते रहे।
किसी की जुबां पर नहीं आया अटल का नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में किसी की जुबां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नहीं आया। न ही उनके जन्म स्थान बटेश्वर का जिक्र किया गया। जनसभा स्थल पर मुख्य मंच, पंडाल और आसपास कहीं अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर तक नहीं थी। जबकि आगरा में ही उनका जन्म हुआ। भाजपा को आगे बढ़ाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पार्टी से जुड़े पुराने लोगों को यह बात खली।
[ad_2]
Source link