[ad_1]
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश की छह सीटों पर वोट डाले जा हैं। यहां 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन छह सीटों में शामिल टीकमगढ़ (अनुसूचित जाति), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ से लगातार चौथी बार संसद पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार से है। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी. डी. शर्मा खजुराहो सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार पूर्व आईएएस अधिकारी आरबी प्रजापति का समर्थन करने की घोषणा की है।
उधर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, ‘‘इस चरण में कुल 1,11,62,460 मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में से 58,32,333 पुरुष, 53,29,972 महिलाएं और 155 ट्रांसजेंडर हैं। राजन ने बताया कि सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं जबकि टीकमगढ़ में केवल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में फैले छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बनें रहिए हमारे साथ-
LIVE UPDATE :-
8.37 AM: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने कहा, मैंने अपना वोट डाल दिया है। मैं अन्य सभी लोगों से भी मतदान की अपील करता हूं।
8.30 AM: मध्य प्रदेश के सतना लोकसभा क्षेत्र के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पोलिंग बूथ क्रमांक 92 में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। इस पोलिंग में पिंडरा, खांतार, मवान और बरहा गांव आते हैं। पोलिंग में फिलहाल मतदाताओं की भीड़ जमा हो चुकी है।
8.25 AM: मध्यप्रदेश के सतना लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 9 की पोलिंग बूथ नंबर 299 किरहाई में रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। जानकारी लगने पर तहसीलदार और टीआई रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह किरहाई गांव पहुंचे। मांगों के लेकर ग्रामीणों से बातचीत की इसके बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए राजी हो गए। 2 घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।
8.00 AM: छह संसदीय क्षेत्रों में खजुराहो से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा समेत 80 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है। सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले मॉकपोल की कार्यवाई को अंजाम दिया गया। पहले चरण में कम मतदान होने के कारण निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। आज छह संसदीय सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद में मतदान हो रहा है। मतदान के कारण संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
7.45 AM: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में आज सुबह सात बजे छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शुरू हो गया है और शाम छह बजे तक एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link