[ad_1]
कानपुर लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर नगर व अकबरपुर सीट के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार खत्म हो गई। शहर सीट से कुल 24 प्रत्याशियों ने जबकि अकबरपुर सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 29 अप्रैल को नाम वापसी का दौर चलेगा। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।
18वीं लोकसभा के गठन के लिए चौथे चरण में कानपुर और अकबपुर लोकसभी सीट पर 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 25 अप्रैल तक चली। आखिरी दिन नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट गेट पर प्रत्याशियों की भीड़ जुटी रही। नामांकन कराने के लिए बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी पहुंचे। प्रत्याशी आधे घंटे पहले तक नामांकन सेट तैयार करते दिखे। परिजन और रिश्तेदार और उनके वकील नामांकन फॉर्म में कमियों को दूर कराते रहे। उधर, 3 बजने से पहले पुलिस बार-बार प्रत्याशियों को नामांकन कराने के लिए पुकारती रही।
[ad_2]
Source link