[ad_1]
गिरिडीह के गावां वन विभाग की टीम ने शिकार के लिए रखे एक नील गाय को बरामद किया है। बता दें कि वन विभाग को ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि गावां के धनैता के पास एक जलस्रोत में पानी पीने के लिए जंगल से भटकते हुए एक नील गाय पहुंच गया। जिसे शिकारियों ने कटीले तार के हुक से फंसा के उसे मार दिया है और उसे शिकार करने के लिए ले जाने वाला है। सूचना की सत्यापन के बाद रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर एक टीम गठन कर वनकर्मी धनेता पहुंचे। जहां मृत अवस्था में नील गाय जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसे वनकर्मियों ने जब्त कर गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय ले आया। यहां से कागजी प्रक्रिया के बाद नदी के किनारे दफना दिया गया। वनपाल पवन चौधरी और वनकर्मी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। वन्य प्राणी संरक्षण के तहत सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link