रामनुजधर द्विवेदी
सोनभद्र
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव में ग्रामीणों द्वारा व जन सहयोग से शिवालय का निर्माण हुआ है। इस नव निर्मित मंदिर में भगवान के मुर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शुभारंभ किया गया था ।इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य आचार्य पं हरि राम मिश्र है। जिनके नेतृत्व में पूजन कराया जा रहा है। जिसमें पांच सहयोगी आचार्यगण द्वारा विधि विधान से पूजन कराया जा रहा है। इस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान पं मिथिलेश कुमार पाण्डेय व उनकी पत्नी अरूणा देवी हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन वृहस्पतिवार को सर्व प्रथम आचार्य गण द्वारा सर्व देव प्रतिष्ठा के अंतर्गत सुबह पंचांग पूजन, बेदी पूजन ,तत्पश्चात अन्नाधिवास, गांव भ्रमण तत्पश्चात शय्याधिवास संध्याकालीन आरती की गई। इस आयोजन की भव्यता यज्ञाचार्य पंडित हरिराम मिश्र व उनके सहयोगी आचार्य गण आचार्य पंडित प्रशांत त्रिपाठी पंडित मिथिलेश मिश्रा पंडित नैतिक मिश्रा पंडित आदर्श दुबे के सहयोग से कराया जा रहा है। वहीं महान समाजसेवी व धर्म में रूचि रखने वाले धर्म निष्ठ मुख्य यजमान पंडित मिथिलेश कुमार पांडे सपत्नीक व परिवार के साथ शामिल हैं।आज का पूजन सविधि सम्पन्न किया जा रहा है। इस अवसर पर राम जी धर द्विवेदी, श्याम धर द्विवेदी, सत्य धर द्विवेदी, शिवम् धर द्विवेदी,बादल धर द्विवेदी, जनार्दन धर द्विवेदी, राम अनुज धर द्विवेदी दिनेश पाण्डेय आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।