[ad_1]
अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा का सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव के यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच सपा ने उनके भतीजे तेज प्रताप यादव के नाम का एलान कर दिया। हालांकि 24 घंटे बाद भी यह तय नहीं हो सका वो नामांकन करेंगे भी या नहीं। अंदरखाने चर्चा है कि आखिरी दिन 25 अप्रैल को खुद अखिलेश यादव ही नामांकन करेंगे। हालांकि आधिकारिक रूप से कोई भी इस पर बोलने को तैयार नहीं है।
कन्नौज संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बना तो दिया है, लेकिन नामांकन को लेकर तस्वीर अभी धुंधली है। कार्यकर्ताओं के बीच यही संदेश है कि खुद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ही यहां से चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को इन अटकलों को तब बल मिला, जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र लिया। इसमें से चार लोगों ने सात नामांकन पत्र लिए गए हैं इसमें से यह स्पष्ट नहीं है कि यह पर्चा किस उम्मीदवार के लिए हैं। पूर्व विधायक स्व. अनिल दोहरे के पुत्र यश दोहरे, पार्टी नेता बउअन तिवारी, शकील अहमद ने पार्टी के लिए भी पर्चा लिया गया है।
खुशबू के शहर में होगी अग्नि परीक्षा: इत्रनगरी में तेज प्रताप यादव संभालेंगे सपा का मोर्चा
[ad_2]
Source link