[ad_1]
Snake Parasite Found in Women Eye: आंख के अंदर मांस का परत जम रहा था, महिला परेशान थी, उसे लगा कहीं मोतियाबिंद तो नहीं हो गया? जांच के लिए डॉक्टरों के पास पहुंची, तो उन्होंने सर्जरी कर उसे बाहर निकाल दिया, लेकिन वह मांस का टुकड़ा हिल रहा था. तभी डॉक्टरों ने उत्सुकता वश उसकी जांच किए तो वह हैरान रह गए, दरअसल वह कोई मांस का टुकड़ा नहीं एक रेयर परजीवी था.
डॉक्टरों ने महिला से पूछा की कभी सांप या रेंगने वाले जीव का मांस खाया था? महिला ने जवाब दिए कि हां, ल्किन वह तो 2 साल पहले खाई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा, ‘यानी की 2 साल से आपके आंख में यह परजीवी पनप रहा था, लेकिन आपको पता नहीं चला.’
दरअसल, यह रेयर परजीवी अफ्रीका के जंगलों में पाये जाने वाले सांपों और रेंगने वाले जीवों पर पाये जाते हैं, ये मनुष्यों में किसी दूषित मांस के खाने के बाद फैलते हैं. महिला की पहचान कांगो की 28 साल की बासनकुसु के रूप में हुई थी. हालांकि की इस महिला को इस गांठ से कोई दिक्कत महसूस नहीं हुआ.
जांच करने पर, डॉक्टरों को महिला की कंजंक्टिवा, आंख की बाहरी परत के नीचे हिलता हुआ मांस दिखा. तब उन्होंने बारीकी उसकी जांच की तो लगभग 0.4 इंच (10 मिलीमीटर) आकार का एक पीले रंग का सी-आकार (C-Shape) लार्वा सामने आया.
परजीवी की पहचान आर्मिलिफ़र ग्रैंडिस (Armillifer grandis) के रूप में की. मनुष्यों में आमतौर पर दूषित भोजन या पानी से गलती से सांपो के अंडे खाने या संक्रमित सांपों के पास आने से फैलता है. अधपके सांप के मांस का सेवन करने से इसके संक्रमण का खतरा रहता है., लेकिन महिला ने कहा कि वह कभी भी सांपो का सेवन नहीं किया था. हालांकि महिला ने बताया कि उसने मगरमच्छ के मांस को खाया था.
डॉक्टरों ने बाताया कि मगरमच्छ का मांस खाने वाले लोगों में आर्मिलिफ़र ग्रैंडिस संक्रमण का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया था. इसके अलावा, डॉक्टरों ने सलाह दिया कि दूषित मांस, सांप का मांस बेचने वाले बाजार के स्टालों से भी संक्रमण फैल सकता है, इसलिए दूर रहें.
.
Tags: Congo virus, Medical, Snake
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 19:01 IST
[ad_2]
Source link