[ad_1]
नई दिल्लीः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सिनेमैटोग्राफर छोटा के नायडू (Chota K Naidu) और निर्देशक हरीश शंकर (director Harish Shankar) अपनी 2013 की फिल्म रामय्या वस्तावैय्या (Ramayya Vasthavayya) को लेकर सार्वजनिक झगड़े में फंस गए हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मुख्य भूमिका में हैं. विवाद तब शुरू हुआ जब छोटा के नायडू ने हरीश पर फिल्म के निर्माण के दौरान उनके काम में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. इसी विवाद ने निर्देशक हरीश शंकर को एक्स पर एक लंबी पोस्ट में छोटा के नायडू पर हमला करने के लिए प्रेरित किया.
आईड्रीम मीडिया के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, छोटा ने आरोप लगाया कि हरीश अक्सर सेट पर उनके काम में हस्तक्षेप करते थे. उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘जब मैंने रामय्या वस्तावैय्या के लिए हरीश शंकर के साथ काम किया, तो वो हर बार टाल-मटोल करते थे. इस दौरान पहले वो कल्पना करेगा कि वो किसी चीज को कैसा दिखाना चाहता है और फिर मेरे काम में हस्तक्षेप करता रहेगा. मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो सुनने के मूड में नहीं था. मैंने हार मान ली और बस अपना काम किया.’
Official Statement From Powerful Director Harish Shankar @harish2you pic.twitter.com/4x5VpoGj5O
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) April 20, 2024
.
Tags: Jr NTR, Samantha akkineni, South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 10:02 IST
[ad_2]
Source link